पटना: बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत पंचायतों के सभी प्रतिनिधियों का निर्वाचन हो चुका है. इसके बावजूद भी मसौढ़ी प्रखंड में 4 पंचायतों पर 4 पंच के पद रिक्त रह गये हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त पदों पर चुनाव की तैयारियां की (Election of 4 Panch in masaurhi ) जा रही है ताकि गांव की सरकार के गठन में किसी तरह की कमी ना रह जाये. दरअसल मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायत के 17 मुखिया, 26 पंचायत समिति एवं 245 वार्ड सदस्यों का निर्वाचन हो चुका है. लेकिन अभी भी चार पंच परमेश्वर के पद रिक्त रह गए हैं.
इसे भी पढ़ें : सीएम नीतीश फिर करेंगे यात्रा, पंचायत चुनाव के बाद शराबबंदी जागरूकता यात्रा की होगी शुरुआत
मसौढ़ी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (Masaurhi Block Election Officer) अमरेश कुमार ने बताया कि 4 पंचायतों के 4 वार्ड के पंच का नामांकन नहीं हो सका है. कई बार प्रयास करने के बावजूद भी नामांकन नहीं हुए जिस वजह से 4 पंच पद के रिक्त रह गए हैं. ऐसे में भैंसवां पंचायत के वार्ड नंबर 12, शाहाबाद पंचायत के वार्ड संख्या 12, बारा पंचायत के वार्ड नंबर 5, तिनेरी पंचायत के वार्ड नंबर 1 के पंच पद रिक्त रह चुके हैं. जिसको लेकर तैयारियां तैयारियां की जा रही है ताकि ससमय चुनाव कराकर रिक्त पदों को भरा जाये.