बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनेर में पंचायत समिति की बैठक, सात निश्चय योजना की हुई समीक्षा - RJD MLA Bhai Virendra

मनेर प्रखंड सभागार में क्षेत्र की योजनाओं को लेकर प्रखंड प्रमुख के अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गई. इस बैठक में सात निश्चय योजना को लेकर गहमागहमी देखी गई.

maner
बैठक

By

Published : Dec 9, 2020, 10:59 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे मनेर प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता मनेर प्रखंड प्रमुख कांति सिंह ने किया. वहीं, इस बैठक में मनेर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक भाई वीरेंद्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद, अंचलाधिकारी संजय कुमार झा और स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई.

मनेर प्रखंड के नए प्रमुख कांति सिंह ने अपने कुर्सी संभालने के बाद पंचायत समिति का पहली बैठक का आयोजन किया. मनेर क्षेत्र में चल रहे तमाम योजनाओं और अधूरे कार्य को लेकर स्थानीय अधिकारी और पंचायत समिति सदस्यों के साथ-साथ पंचायत के मुखिया और वार्ड के साथ चर्चा की. सात निश्चय योजना को लेकर कई पंचायतों में काम अधूरे हैं. यहां तक की पंचायत को जोड़ने वाली सड़क भी अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं. जिसको लेकर बैठक में काफी गहमागहमी देखी गई.

कई अधिकारी अनुपस्थित
क्षेत्र में चल रहे अन्य योजनाओं के कार्य को भी पंचायत समिति सदस्यों ने अपने स्थानीय अधिकारी और विधायक से चर्चा किया. हालांकि इस बैठक में कई अन्य अधिकारी को भी सूचना दी गई थी. जिसको लेकर प्रखंड प्रमुख कांति सिंह काफी नाराज दिखी.

सात निश्चय योजना में लूट
मनेर विधानसभा से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि मनेर प्रखंड मुख्यालय सभागार में क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर प्रखंड प्रमुख कांति सिंह की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में चल रही तमाम योजनाओं को अच्छे तरीके से धरातल पर उतारना है. इसके लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि यह योजना केवल लूट की योजना है. जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजना लाया है, तब से उनके अधिकारी और कर्मचारी इस योजना की आड़ में जनता के पैसे को बर्बाद करने में लगी हुए है.ं

ABOUT THE AUTHOR

...view details