बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीब और मजदूरों की पुलिस कर रही मदद, पालीगंज DSP ने लगातार पांचवें दिन बांटा राशन सामग्री - पुलिस

पालीगंज डीएसपी ने राशन वितरण करते हुए बताया कि पालीगंज पुलिस द्वारा लगातार जरूतमंदों के बीच राशन सहित जरूरी घरेलू सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

patna
patna

By

Published : Apr 15, 2020, 7:09 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा-ठेला चलाने वाले और गरीब लोगों के सामने भुखमरी कि स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस बीच जिले के बिक्रम थाना परिसर मे पालीगंज के डीएसपी मनोज कुमार पाण्डे द्वारा गरीब मजदूरों के बीच राशन का वितरण किया गया. डीएसपी ने लगातार पांचवे दिन जरूरतमंदों के बीच खाद्यान सामग्री का वितरण किया.

विकलांग मजदूर मोहम्द मुस्ताक अंसारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण घर में खाने के लिए राशन नहीं है. काम धंधा नहीं मिलने के कारण भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं, पालीगंज डीएसपी ने राशन सहित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर हमारी मदद की है. इससे भूख से तड़प रहे कई परिवारों को बहुत राहत मिलेगी.

पेश है एक रिपोर्ट

जरुतमंदों को मिल रहा राशन
वहीं, पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने राशन वितरण करते हुए बताया कि पालीगंज पुलिस द्वारा लगातार जरूतमंदों के बीच राशन सहित जरूरी घरेलू सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. अनुमंडल के सभी थाना पालीगंज, रानितलाब, बिक्रम, दुल्हिन बाजार और सिंगोड़ी खिड़ी मोर थाना क्षेत्र में जरुतमंदों के बीच लगातार खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details