पटना:बिहार म्यूजियम सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की पद्मश्री दुलारी देवी को सम्मानित किया गया.
'इस सम्मान के लिए सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद. हमें तो कभी इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि मिथिला पेंटिंग बनाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा. बिहार के स्कूल और कॉलेजों में बच्चों को कला की शिक्षा दी जाए, तो ज्यादा बेहतर होगा'.पद्मश्री दुलारी देवी
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि बिहार और देश के लिए गौरव की बात है कि आज के समय में महिलाएं ना सिर्फ देश और समाज में सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं, बल्कि अपनी प्रतिभा को देश और दुनिया के सामने भी प्रदर्शित कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:'नरेंद्र मोदी को जवाब देने के लिए किसान कर रहे हैं चक्का जाम'
बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव निवासी दुलारी देवी को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया. 26 जनवरी के पूर्व गृह मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दुलारी देवी को फोन कर सूचना दी थी. यह तीसरा मौका है, जब मधुबनी जिले के रांटी गांव के किसी व्यक्ति को पद्य सम्मान से नावाज जाएगा.