मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के किसानधान की खरीद (Paddy Procurement 2023) नहीं होने से परेशान हैं और लगातार जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे हैं. अपने पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष से वह परेशान हैं. उनका आपरोप है कि वह व्यापारियों से धान खरीद रहे हैं और किसानों का धान नहीं खरीद रहे हैं. मोटा धान और महीन धान के पचड़े में किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं मसौढ़ी प्रखंड की बात करें तो मसौढ़ी में इस बार 2 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है और 15 फरवरी तक धान की खरीद की जाएगी.
पढ़ें-पटना के गांव में किसान पाठशाला, खेतों में पराली नहीं जलाने का दिलाया संकल्प
धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान: मसौढ़ी के जगपुरा के कई ऐसे किसान हैं जिनकी धान की खरीद नहीं होने से वह अपने अपने खलिहान में ही उसे रखने को विवश हैं. जगपुरा गांव के किसान सीताराम सिंह, राजेंद्र सिंह समेत कई लोगों ने कहा है कि भैसवा पंचायत के पैक्स के मेंबर है और वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जमीन की रसीद भी भैसवां पंचायत की है. इसके बावजूद हमारा धान नहीं खरीदा जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में पैक्स अध्यक्ष लाल बिहारी प्रसाद (PACS President Lal Bihari Prasad) ने कहा कि सभी किसानों का हम धान खरीद रहे हैं.