बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के मसौढ़ी में धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान, किसानों ने पैक्स अध्यक्ष पर लगाया ये आरोप - Paddy Procurement 2023

Patna News पटना के ग्रामीण इलाकों के विभिन्न प्रखंडों में इन दिनों धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान (Farmers in Masaurhi) हैं. आरोप यह भी है कि बिचौलियों से धान खरीदा जा रहा है. वहीं किसानों से धान लेने के लिए पैक्स अध्यक्ष आनाकानी कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में धान की फसल को लेकर किसान परेशान
मसौढ़ी में धान की फसल को लेकर किसान परेशान

By

Published : Jan 9, 2023, 11:00 AM IST

मसौढ़ी में किसान परेशान

मसौढ़ी: पटना के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के किसानधान की खरीद (Paddy Procurement 2023) नहीं होने से परेशान हैं और लगातार जिलाधिकारी से गुहार लगा रहे हैं. अपने पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष से वह परेशान हैं. उनका आपरोप है कि वह व्यापारियों से धान खरीद रहे हैं और किसानों का धान नहीं खरीद रहे हैं. मोटा धान और महीन धान के पचड़े में किसान परेशान हो रहे हैं. वहीं मसौढ़ी प्रखंड की बात करें तो मसौढ़ी में इस बार 2 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है और 15 फरवरी तक धान की खरीद की जाएगी.

पढ़ें-पटना के गांव में किसान पाठशाला, खेतों में पराली नहीं जलाने का दिलाया संकल्प


धान की खरीद नहीं होने से किसान परेशान: मसौढ़ी के जगपुरा के कई ऐसे किसान हैं जिनकी धान की खरीद नहीं होने से वह अपने अपने खलिहान में ही उसे रखने को विवश हैं. जगपुरा गांव के किसान सीताराम सिंह, राजेंद्र सिंह समेत कई लोगों ने कहा है कि भैसवा पंचायत के पैक्स के मेंबर है और वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जमीन की रसीद भी भैसवां पंचायत की है. इसके बावजूद हमारा धान नहीं खरीदा जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में पैक्स अध्यक्ष लाल बिहारी प्रसाद (PACS President Lal Bihari Prasad) ने कहा कि सभी किसानों का हम धान खरीद रहे हैं.


"भैसवा पंचायत के पैक्स के मेंबर है और वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जमीन का रसीद भी भैसवां पंचायत मे है बावजूद हमारा धान नहीं खरीदा जा रहा हैं."- सीताराम सिंह, किसान

किसानों के आरोप पर हो रही मॉनिटरिंग: प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सभी पंचायतों में किसानों की धान की खरीद के लिए सभी पैक्स अध्यक्षों का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है जहां जहां से शिकायतें आ रही हैं, वहां खुद जाकर उसका हम सामाधान कर रहे हैं. सीताराम सिंह समेत कई किसानों का भी समाधान हम करने में लगे हुए हैं. सभी के धान की खरीद होगी. वहीं सरकार के नए नियम के अनुसार जिस पंचायत के किसान जहां रजिस्ट्रेशन करवाया है वहीं से धान खरीदी जाएगी.

"सभी पंचायतों में किसानों की धान की खरीद के लिए सभी पैक्स अध्यक्षों का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है जहां जहां से शिकायतें आ रही हैं, वहां खुद जाकर उसका हम सामाधान कर रहे हैं. सीताराम सिंह समेत कई किसानों का भी समाधान हम करने में लगे हुए हैं. सभी के धान की खरीद होगी. वहीं सरकार के नए नियम के अनुसार जिस पंचायत के किसान जहां रजिस्ट्रेशन करवाया है वहीं से धान खरीदी जाएगी."-राजीव रंजन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details