बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव 2022: मतदान से 6 दिन पहले मसौढ़ी में चुनाव स्थगित, उम्मीदवारों में घोर निराशा - etv news

मसौढ़ी में पैक्स चुनाव 2022 (PACS election 2022 in Masaurhi) को लेकर उम्मीदवारों का उत्साह चरम पर था लेकिन चुनाव स्थगित कर दिए जाने के कारण सभी को निराशा हाथ लगी है. अब अगले आदेश तक चुनाव नहीं होंगे. फिर से नामांकन और अन्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

PACS election postponed in masaurhi
PACS election postponed in masaurhi

By

Published : Jun 21, 2022, 8:17 PM IST

पटना:आगामी 28 जून को होने वाली पैक्स चुनावकी सारी तैयारियां उस वक्त धरी की धरी रह गई जब बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा चुनाव स्थगन (PACS election postponed in masaurhi) के अधिसूचना जारी कर दी गई. ऐसे में मंगलवार को उम्मीदवारों का नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह का आवंटन होना था लेकिन एन वक्त पर चुनाव स्थगन की अधिसूचना जारी कर दी गई.

पढ़ें-कैमूर के बिउरी पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान सम्पन्न, गोविंद सिंह बने अध्यक्ष

मसौढ़ी का पैक्स चुनाव स्थगित: मसौढ़ी प्रखंड का भैंसवां पंचायत (Bhainswan Panchayat of Masaurhi Block) में होने वाला पैक्स चुनाव एक बार फिर से टल गया है. आगामी 28 जून को चुनाव को लेकर मतदान होने थे. लेकिन नाम वापसी के दिन बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के तहत अपरिहार्य कारणों से चुनाव स्थगन की अधिसूचना जारी कर दी गई. जिसके कारण नामांकन कर कर चुनाव की तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. उम्मीदवारों की तैयारियों पर पानी फिर गया है. वहीं मतदाताओं के बीच भी उत्साह धीमी पड़ गई है.

मतदान से 6 दिन पहले लिया गया फैसला: निर्वाची पदाधिकारी अमरेश कुमार ने कहा कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा अपरिहार्य कारणों से चुनाव स्थगन के निर्देश प्राप्त हुए हैं इसलिए अगले आदेश तक पैक्स चुनाव नहीं होंगे. बहरहाल आपको बता दें कि पैक्स चुनाव को लेकर 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था. मंगलवार को नाम दो उम्मीदवारो का नाम वापसी होना था, लेकिन मतदान होने के 6 दिन पहले ही चुनाव स्थगन की अधिसूचना जारी कर देने से लोग निराश हुए हैं.

"बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के तहत अपरिहार्य कारण से अगले आदेश तक पैक्स चुनाव स्थगित कर दिया गया है. अब अगले आदेश तक चुनाव नहीं होंगे. फिर से नामांकन और अन्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी."- अमरेश कुमार सिंह, निर्वाची पदाधिकारी मसौढ़ी

पढ़ें-Viral Video: पटना में मुखिया की दबंगई: पूर्व पैक्स सचिव समेत घर के कई सदस्यों को पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details