पटना:आगामी 28 जून को होने वाली पैक्स चुनावकी सारी तैयारियां उस वक्त धरी की धरी रह गई जब बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा चुनाव स्थगन (PACS election postponed in masaurhi) के अधिसूचना जारी कर दी गई. ऐसे में मंगलवार को उम्मीदवारों का नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह का आवंटन होना था लेकिन एन वक्त पर चुनाव स्थगन की अधिसूचना जारी कर दी गई.
पढ़ें-कैमूर के बिउरी पंचायत में पैक्स चुनाव का मतदान सम्पन्न, गोविंद सिंह बने अध्यक्ष
मसौढ़ी का पैक्स चुनाव स्थगित: मसौढ़ी प्रखंड का भैंसवां पंचायत (Bhainswan Panchayat of Masaurhi Block) में होने वाला पैक्स चुनाव एक बार फिर से टल गया है. आगामी 28 जून को चुनाव को लेकर मतदान होने थे. लेकिन नाम वापसी के दिन बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के तहत अपरिहार्य कारणों से चुनाव स्थगन की अधिसूचना जारी कर दी गई. जिसके कारण नामांकन कर कर चुनाव की तैयारियों में जुटे उम्मीदवारों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. उम्मीदवारों की तैयारियों पर पानी फिर गया है. वहीं मतदाताओं के बीच भी उत्साह धीमी पड़ गई है.