पटना सिटी: भारत सरकार ने नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ शिशु अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन टैंक प्लांट लगाने का निर्देश जारी किया है. जहां फ्रांस की टीम ने प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: LJP ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- देर आए लेकिन दुरुस्त आए
"सरकार की मुस्तैदी से इतनी बड़ी एचीवमेंट हमें मिली है कि मात्र एक महीने में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जायेगा. जिससे ऑक्सीजन की कमी इस अस्पताल में खत्म हो जायेगी. यह प्लांट लगने से हम दूसरे अस्पतालों को भी ऑक्सीजन दे सकतेहैं"- डॉ. विनोद कुमार, अधीक्षक, एनएमसीएच
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन पहले लग गया होता तो कई लोगों की बच सकती थी जान- नवल किशोर
बता दें इस प्लांट के लग जाने के बाद नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. जिसकी वजह से अब कोरोना के गंभीर मरीजों को परेशानी नहीं होगी और उनका अच्छे से इलाज हो पायेगा.