पटना:कोरोना महामारी (corona pandemic) की तीसरी लहर को लेकर बिहार सरकार गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गई है. तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग प्रखंड स्तर के अस्पतालों को फुल प्रूफ बनाना चाहती है. इसके लिए एक और जहां राज्य के सभी पीएचसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (oxygen concentrator) लगाया जाएगा. वहीं, बड़े पैमाने पर नियुक्तियां भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-नीतीश सरकार का बड़ा फैसला: अभी नहीं होगा पंचायत चुनाव, देखिए क्या बोले पंचायती राज मंत्री
30 हजार से अधिक की होगी नियुक्तियां
स्वास्थ्य विभाग ने 2021-22 में 30 हजार नियुक्ति का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा प्रखंड स्तर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जानी है. इस संंबंध में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा "2021-22 में विभाग द्वारा 30 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कोरोना की तीसरी लहर से पहले मानव बल की कमी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा.