पटना: पटना के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोट देने वालों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. मतदाता वोट देने के लिए खासे उत्साहित नजर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही है. राजधानी में इसबार नगर निगम कार्यालय की ओर से वसुंधरा मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पटना के कंकड़बाग में भी वसुंधरा मतदान केंद्र बनाया गया है. जिले में कुल तकरीबन 13 वसुंधरा केंद्र बनाए गए हैं. इस केंद्र की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन केंद्रों के माध्यम से इको फ्रेंडली बनने का संदेश दिया जा रहा है. यहां वोट देकर लौटते वक्त उन्हें पौधे उपहार में दिए जा रहे हैं.
काम से छुट्टी लेकर वोट देने आए
इन बूथों पर कई ऐसे मतदाता भी मिले जो दूसरे राज्यों में काम करते हैं. लेकिन, वह अपने मत की महत्ता समझते हुए बिहार लौटे हैं, ताकि वह अपना वोट दे सकें और लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भागीदारी निभा सकें.
मतदान केंद्र पर पहुंचे ईटीवी संवाददाता मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
इस बार लोकसभा चुनाव में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है. वसुंधरा मतदान केंद्रों की सजावट देखते ही बन रही है. पूरा मतदान केंद्र हराभरा दिख रहा है. मतदाताओं के लिए कारपेट, पंखे, कुर्सियां, ठंडा पेयजल की व्यवस्था की गई है. यहां महिलाओं, दिव्यांगों को देखते हुए स्पेशल पूछताछ काउंटर भी बनाए गए हैं.