बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'निषादों ने पहले भी दिखाई है अपनी ताकत.. अब ले रहे संकल्प', मुकेश सहनी का बयान - Nishad Reservation

इन दिनों विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर हैं. मंगलवार को उनकी यात्रा समस्तीपुर पहुंची. जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि निषादों ने पहले भी अपनी ताकत दिखाई है. अपने हक के लिए आगे भी इसी तरह आंदोलन को जारी रखेंगे.

वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी
वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी

By

Published : Aug 1, 2023, 5:19 PM IST

पटना:वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मंगलवार को समस्तीपुर के ताजपुर स्थित मोडेस्टी स्कूल से निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प ले रहे हैं. सहनी ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को हाथ में गंगाजल देकर वीआईपी को साथ देने और निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प करवाया. यहां से रवाना होने के बाद लोगों का हुजूम संकल्प यात्रा में साथ आगे बढ़ा.

ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani Chariot: राजमहल से कम नहीं मुकेश सहनी का 4 करोड़ का रथ! फर्नीचर, लाइटिंग, पेंटिंग.. अटैच्ड बाथरूम के साथ बेडरूम

कहां-कहां से गुजरी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा?: इसके बाद यह यात्रा चंदौली, मोरवा, बरूना पुल, रायपुर, खेतापुर, जटाडीह चौक, शिवमन्दिर पांड होते हुए मछली बाजार, दलसिंहसराय पहुंची. इस दौरान कई स्थानों पर बड़ी संख्या में युवा मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुकेश सहनी की आगवानी की.

निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान मुकेश सहनी

'निषादों के हक के लिए लड़ता रहूंगा लड़ाई':मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पिछले कई चुनावों में निषाद के बेटों ने अपनी ताकत का एहसास करा दिया है. अब गंगाजल हाथ में लेने के बाद उन दलों को इसका भी एहसास हो गया है कि निषादों का वोट अब बिकेगा नहीं. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अब संघर्ष के साथ निर्णय लेने का भी समय आ गया है.

"आज समय आ गया है कि दोस्तों के साथ अगर कृष्ण-सुदामा की तरह दोस्ती निभाई जाए तो दुश्मनों के ईंट का जवाब पत्थर से भी दिया जाए. जो हमारी बात नहीं सुनेगा, उसकी बात हम भी नहीं सुनेंगे. निषाद आरक्षण के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करते रहेंगे. मेरी इच्छा सिर्फ इतनी है कि गरीब और निषाद का बेटा भी सिर उठाकर जिंदगी जिए"-मुकेश सहनी, अध्यक्ष, विकासशील इंसान पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details