बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के हुनर से बदलेगा बिहार: सुशील मोदी - Bihar News

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डिग्री के साथ कौशल विकास का हुनर भी लोगों के लिए बहुत जरूरी है. बिहार कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के हुनर से भी आगे बढ़ेगा. अब जमाना हुनर का है, जिसके पास कौशल है, वह कभी बेरोजगार नहीं हो सकता है.

कौशल विकास महोत्सव

By

Published : Jul 14, 2019, 8:46 PM IST

पटना: श्रम संसाधन विभाग की तरफ से बिहार विकास मिशन द्वारा विश्व युवा कौशल विकास महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. पटना के ज्ञान भवन के बापू सभागार में आयोजित कौशल विकास महोत्सव के दूसरे दिन भी युवा और छात्राओं की हजारों संख्या में भीड़ रही. महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कौशल विकास महोत्सव का भ्रमण किया और संस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया.

छात्रा को पुरस्कृत करते सुशील मोदी

सुशील मोदी ने किया छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत
तीन दिवसीय कौशल विकास महोत्सव में संस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता के लिए 38 स्कूलों से लगभग 800 से अधिक छात्र एवं कौशल प्रतिस्पर्धा के लगभग 318 से अधिक युवा प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. दूसरे दिन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कौशल महोत्सव का भ्रमण किया एवं संस्कृति कार्यक्रम प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. महोत्सव के दूसरे दिन सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आने वाले वक्त में सभी गाड़ियां इलेक्ट्रिसिटी से ही चलेंगी. अब जमाना रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का है.

छात्र को पुरस्कृत करते सुशील मोदी

कौशल विकास का हुनर लोगों के लिए बहुत जरूरी
छात्राओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डिग्री के साथ कौशल विकास का हुनर भी लोगों के लिए बहुत जरूरी है. बिहार कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के हुनर से भी आगे बढ़ेगा. अब जमाना हुनर का है, जिसके पास कौशल है, वह कभी बेरोजगार नहीं हो सकता है. युवा गर्व से जीवन जीते हैं, उन्हें किसी पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं होती है. आज प्रशिक्षित युवाओं के पास रोजगार की कमी नहीं है. आज हमारे देश के हुनरमंद युवा विदेश जा रहे हैं और वहां लाखों कमाते हैं. आज हमारा देश कार्यबल में अग्रणी होते जा रहा है.

छात्र को पुरस्कृत करते सुशील मोदी

फिल्म सुपर 30 से सीख लेने को कहा
सुशील मोदी ने कहा कि 20वीं सदी में आईआईटी का बोलबाला काफी हुआ करता था. अब 21वीं सदी में कौशल विकास के माध्यम से आईटीआई को और बेहतर करने में हम लोग लगे हुए हैं. आने वाले समय बिहार के आईटीआई के बच्चों का होगा. हम आईटीआई को और बेहतर करने का काम करेंगे. वहीं, आनंद कुमार पर बनी फिल्म सुपर 30 को लेकर सुशील कुमार मोदी ने छात्राओं को सलाह दी कि आप उस फिल्म से सीख लीजिए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के हर जिले में आईटीआई कॉलेज, एनएम कॉलेज के माध्यम से लोगों को कौशल विकास का हुनर सिखाया जा रहा है. ताकि वह भविष्य में किसी के आगे अपना हाथ फैला सकें.

कौशल विकास महोत्सव कार्यक्रम

कुशल युवाओं को किया जा रहा है ट्रेन्ड
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि विश्व युवा कौशल प्रतियोगिता के माध्यम से कुशल युवाओं को ट्रेन्ड किया जा रहा है. उनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह अपने भविष्य का फैसला खुद कर सकें. साथी ही श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विश्व युवा कौशल विकास महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास के तहत यहां युवा प्रशिक्षित होकर देश विदेश में ख्याति प्राप्त कर रहे हैं. आज युवा बेरोजगार नहीं है. माननीय प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर पूरे देश में युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्हें हुनरमंद बनाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details