पटना:राजधानी पटना में ग्लोबल प्रोग्राम इंडिया (Global Program India) के तत्वाधान में बिहार में खाद्य सुरक्षा (Food Security) और पोषण में सुधार के लिए राज्य स्तरीय परामर्श और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय इस कार्यशाला का उदेश्य बिहार में सरकारी खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को समझने, प्रतिभागी कौशल को मजबूत करने और हाशिये पर पड़े समुदाय के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में नेटवर्क और केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालयों, सीएसओ की भूमिका और अभिसरण को समझना है.
ये भी पढ़ें:विश्व रोगी सुरक्षा दिवस पर कार्यशाला, 'प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को विशेष देखभाल की जरूरत'
इस कार्यक्रम का एक अन्य उद्देश्य बिहार में खाद्य सुरक्षा और पोषण कार्यक्रम में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, सीएसओ, जीओएस और एनजीओ द्वारा सामाजिक समावेश को बढ़ावा देने पर रणनीतिक सोच तैयार करने के साथ खाद्य सुरक्षा और पोषण में सुधार का मार्ग ढूंढने की दिशा में गंभीर चिंतन करना है. विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के इस कार्यशाला का उद्गाटन राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल ने किया.