बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष का हंगामा: स्पीकर के साथ बैठक भी रही बेनतीजा, सदन कल तक स्थगित - Meeting with the speaker of the assembly

बिहार विधानसभा में पुलिस विधेयक को लेकर विपक्ष आक्रामक रूख अपनाए हुए है. विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष ने मामले के समाधान के लिए बैठक भी की, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला. पुलिस बिल के विरोध में आरजेडी, माले, कांग्रेस और सभी विपक्षी सदस्य लगातार एकजुटता दिखा रहे हैं.

बिहार विधानसभा
बिहार विधानसभा

By

Published : Mar 23, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 5:08 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में पुलिस विधेयक को लेकर विपक्ष की ओर से हो रहे हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. माले के कुछ सदस्य टेबल पर चढ़कर नारेबाजी भी कर रहे हैं. समाधान निकालने के लिए विधानसभा अध्यक्ष संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव और विपक्षी सदस्यों के साथ बातचीत भी की है. इसके बावजूद कोई रास्ता नहीं निकल रहा है. हंगामे के बीच ही विधानसभा में पुलिस विधेयक पेश हो चुका है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा में पुलिस बिल को लेकर विपक्ष का हंगामा, वेल में पहुंचकर की नारेबाजी

विपक्ष ने वेल में पहुंचकर की नारेबाजी
बता दें कि विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे और पुलिस विधेयक को किसी भी कीमत पर सदन से पास नहीं होने देने की बात करने लगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ ही देर में सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

विधानसभा के बाहर भी विपक्ष का हंगामा

हंगामे के बीच ग्रीन बजट सदन में पेश
12 बजे जब फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी सदस्यों ने टेबल को उलट दिया इस बार उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सीएजी रिपोर्ट के साथ ही ग्रीन बजट भी पेश किया, लेकिन कुछ ही देर में विपक्ष के रवैए के कारण सदन की कार्यवाही विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगित कर दी.

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

ये भी पढ़ें-पटना की सड़कों पर गदर! बेरोजगारी पर RJD का विधानसभा कूच

मार्शल को करनी पड़ी मशक्कत
जब 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तब विपक्ष ने वेल में आकर फिर से हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि, सरकार ने पुलिस विधेयक सदन में पेश कर दिया. हंगामे के बीच विधेयक पेश होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही साढ़े 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. सदन में मुख्यमंत्री भी मौजूद थे, विपक्षी सदस्यों को सत्ता पक्ष की तरफ जाने से रोकने के लिए मार्शल को मशक्कत करनी पड़ी.

Last Updated : Mar 23, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details