बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानपरिषद में विपक्ष का कार्य स्थगन प्रस्ताव, लाठीचार्ज और पटना जलजमाव पर सरकार को घेरा - Congress leader Prem Chandra Mishra

शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी पार्टी के नेता जन वेदना यात्रा के दौरान हुए लाठीचार्ज और पटना में जलजमाव के खिलाफ सरकार का विरोध करते हुए सदन के बाहर आ गए. जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

प्रदर्शन करते विपक्ष के लोग

By

Published : Nov 25, 2019, 1:25 PM IST

पटनाः शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद के मुख्य द्वार पर विपक्ष के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस और आरेजेडी के नेताओं ने निक्कमी सरकार शर्म करो और गोली, लाठी की सरकार नहीं चलेगी के नारे लगाए. हंगामा करते हुए ये नेता कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर सदन के बाहर आ गए. इसके बाद विधान मंडल को 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

सरकार की नाकामी थी पटना में जलजमाव
शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी पार्टी के नेताओं ने जन वेदना यात्रा के दौरान हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज और पटना में हुए जलजमाव के खिलाफ विरोध किया. सरकार का विरोध कर रहे आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि पटना में जल जमाव कोई प्राकृतिक आपदा नहीं थी, बल्कि यह सरकार की नाकामी थी.

सदन के बाहर प्रदर्शन करते विपक्ष के लोग और बयान देते नेता

ये भी पढ़ेंः शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस बोली- सरकार अपना रही है दमनकारी नीति

'पुलिस ने की बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज'
वहीं, कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की जन वेदना यात्रा में पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की. यह आकारण बल प्रयोग था. जो कहीं ना कहीं सरकार की आलोचना को रोकने के लिए किया गया था. इन्हीं सब मामले को लेकर आज सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details