बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार को मिला कांग्रेस का साथ, सदानंद सिंह बोले- कोरोना को लेकर सरकार के साथ है विपक्ष - Congress leader Sadanand Singh

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने राज्य सरकार के जरिए उठाए गए कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि बिहार सरकार ने समय से पहले ही अति आवश्यक निर्णय लिया है.

patna
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह

By

Published : Mar 21, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 3:30 PM IST

पटनाः देश के साथ-साथ बिहार में भी बढ़ते करोना वायरस को देखते हुए विपक्षी दल भी सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने भी अपने आवास पर आम जनता से मुलाकात नहीं कर रहे हैं.

आवास से नहीं निकल रहे सदानंद सिंह
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह भी बिहार में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए अपने आवास से 2 दिनों से बाहर नहीं निकले हैं. साथ ही उन्होंने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार के साथ-साथ केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन हम सभी लोगों को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के साथ-साथ देश की जनता भी काफी जागरूक है. प्रधानमंत्री ने जो भी निर्देश दिया है, वह देश के हित में है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पीएम के निर्देश का पालन सभी को करना चाहिए'
सदानंद सिंह ने कहा कि पीएम के निर्देश को पॉलिटिक्स से जोड़कर देखने की जरूरत नहीं है. हम लोग सिर्फ विपक्ष में रहकर विरोध करने के लिए नहीं हैं. प्रधानमंत्री का आश्वासन देश के साथ-साथ समाज के हित के लिए है. साथ ही राज्य सरकार ने सभी सिनेमाघरों, मॉल, पार्क, स्कूल कॉलेजों को बंद करने का जो निर्देश दिया है वह सराहनीय कदम है.

ये भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्ट: मंत्रियों ने लोगों से मिलना-जुलना किया कम, लोगों से भी सतर्क रहने की अपील

सरकार ने समय से पहले लिया अति आवश्यक निर्णय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने राज्य सरकार के जरिए उठाए गए कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि बिहार सरकार ने समय से पहले ही अति आवश्यक निर्णय लिया है. साथ ही कहा कि राज्य सरकार पहले से ही सजग दिख रही है. सरकार के निर्णय के साथ हम लोग खड़े हैं. प्रधानमंत्री के तरफ से दिए गए निर्देशों का हम सभी विपक्षी दल पालन करेंगे.

Last Updated : Mar 21, 2020, 3:30 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details