बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल जीवन हरियाली योजना में देरी पर बयानबाजी तेज, विपक्ष ने कहा-आधिकारियों से समन्वय नहीं - nitish kumar

जल जीवन हरियाली योजना की शुरुआत15 अगस्त को भी नहीं हो सका. इसको लेकर बयानबाजी तेज हो गया है. विपक्ष ने सरकार और अधिकारियों के बीच समन्वय नहीं होना ही इसके देरी का वजह बताया है.

पटना

By

Published : Aug 16, 2019, 10:06 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी परियोजना 'जल जीवन हरियाली' में देरी पर विपक्ष ने निशाना साधा है. राजद विधायक विजय प्रकाश ने नीतीश कुमार पर अधिकारियों के साथ समन्वय नहीं होने का आरोप लगाया. वहीं, बीजेपी ने इस आरोप को अनर्गल बताया.

विजय प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जल जीवन हरियाली योजना को लेकर सभी विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में सभी ने अपनी बात रखी थी. लेकिन 15 अगस्त के मौके पर सभी विधायकों को इसकी घोषणा का इंतजार था. लेकिन इस योजना की घोषणा नहीं हुई. मुख्यमंत्री के साथ अधिकारियों का समन्वय नहीं होने से ही इसे टाल दिया गया है.

जल जीवन हरियाली योजना पर नेताओं की प्रतिक्रिया

'विभागों पर सीएम का नियंत्रण नहीं'
इसके साथ ही 'हम' पार्टी के विजय कुमार ने कहा कि अधिकारियों पर नीतीश कुमार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. किसी विभाग पर सीएम का नियंत्रण नहीं है. प्रदेश में इससे आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इससे सभी को यहां डर व्याप्त हो गया है.

'विपक्ष का आरोप अनर्गल'
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने जल जीवन हरियाली योजना को अभी लागू नहीं करने के फैसले का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अभी पूरे प्रदेश में मानसून चल रहा है. इस योजना की शुरुआत करने का यह सही समय नहीं है. विपक्ष का आरोप बिल्कुल अनर्गल है. नीतीश कुमार ने पर्यावरण के मुद्दे पर विपक्ष को भी बैठक में बुलाया था. लेकिन विपक्ष इसमे नदारद रही. विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाना ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details