बिहार

bihar

ETV Bharat / state

झारखंड में चुनाव लड़ेगी LJP, विपक्ष बोला- कुछ हाथ नहीं लगने वाला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि लोजपा झारखंड में चुनाव लड़ रही है तो रामविलास पासवान को केंद्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए.

पटना

By

Published : Nov 15, 2019, 2:11 PM IST

पटना: झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में लोजपा 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. इसके साथ ही बिहार की राजनीति गरमा गई है. राजद, कांग्रेस और हम ने रामविलास पासवान, चिराग पासवान सहित एनडीए पर हमला बोला है.

चिराग पर बरसे विजय प्रकाश

'लोजपा को जदयू से होड़'
राजद नेता विजय प्रकाश ने कहा कि पार्टी का कमान संभालते ही चिराग लोजपा के विस्तार में लग गए हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. नीतीश कुमार के जदयू को छोटा करने का ये कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोजपा एनडीए में खुद को जदयू से बड़ी पार्टी साबित करने की होड़ में है. लोजपा को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर 1000 से ज्यादा वोट नहीं मिलेगा.

रामविलास पासवान पर मदन मोहन झा ने किया हमला

ये भी पढ़ेंःलालू के ट्वीट पर JDU का पलटवार- मुख्यमंत्री से सीख लेने की नसीहत

'लोजपा स्पष्ट करे अपनी मनसा'
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि लोजपा झारखंड में चुनाव लड़ रही है तो रामविलास पासवान को केंद्रीय मंत्री मंडल से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए. रोजपा झारखंड में सच में संघर्ष कर रही है या भाजपा से दोस्ती निभा रही है, इसका जबाव भी रामविलास पासवान को देना चाहिए. राजनीत में कई नीति चलते हैं. वो किस मकशद से चुनाव लड़ रहे हैं, अपनी मनसा स्पष्ट करें.

पेश है खास रिपोर्ट

'लोजपा का जनाधार नहीं'
वहीं, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड में लोजपा का कोई जनाधार नहीं है. वहां एनडीए के खिलाफ माहौल है. जनता गैर एनडीए दल को वोट देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में गैर एनडीए की सरकार बनना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details