बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटर स्क्रुटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु, ऐसे भरें फॉर्म

स्क्रुटनी के लिए प्रति विषय ₹70 शुल्क रखा गया है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लोगों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा.

परीक्षा समिति

By

Published : Apr 3, 2019, 12:54 PM IST

पटना: बिहार बोर्ड ने इंटर स्क्रुटनी के लिए बुधवार से आवेदन शुरू कर दिया गया है. 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. स्क्रुटनी के लिए प्रति विषय ₹70 शुल्क रखा गया है.
बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लोगों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आवेदन फॉर्म ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर परीक्षार्थियों को अपना रोल कोड और रोल नंबर डालना होगा. इसके बाद उसके सभी विषयों के प्राप्तांक के साथ एक पेज खुलेगा.

परीक्षा समिति

ऑनलाइन करना होगा पेमेंट
इस पेज में सभी विषयों के आगे दिए गए चेक बॉक्स में क्लिक करना होगा. उसके बाद भी भुगतान पेज पर पेमेंट बटन को क्लिक करके निर्धारित स्क्रुटनी शुल्क राशि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करानी होगी.

कंपार्टमेंटल परीक्षा भी इसी माह में
ज्ञात हो कि इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंटल परीक्षा अप्रैल में होगी. जिनका आवेदन 5 अप्रैल से 10 अप्रैल तक के बीच में ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details