बिहार

bihar

ETV Bharat / state

धनरूआ थाने के 1 दारोगा हुए कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप - पटना में दारोगा हुए कोरोना संक्रमित

राजधानी के धनरूआ थाने में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर करोना संक्रमित हो गये हैं. इसके चलते थाने में हड़कंप मच गया है.

दारोगा कोरोना संक्रमित
दारोगा कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 10, 2021, 4:43 PM IST

पटना:राजधानी से सटे मसौढ़ी में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में आए दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में धनरूआ थाना के पदस्थापित एक दारोगा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसको लेकर पूरे धनरूआ थाना में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें-पटना: कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, मास्क चेकिंग अभियान तेज

संक्रमित दारोगा को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन में भेज दिया गया है. इस घटना के बाद वरीय अधिकारी की ओर से कहा गया है कि धनरूआ में पदस्थापित सभी पुलिस कर्मियों को कोविड जांच करवाना आवश्यक है. सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. अब तक पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 30 सक्रमित मिल चुके हैं.

मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी
निश्चित तौर पर राजधानी पटना में कोरोना के दूसरे वेव में भी मरीजों की काफी संख्या हो गई है. सतर्कता को लेकर लोगों को प्रशासन जागरुक भी कर रहा है. लोग बिना मास्क के घर से नहीं निकलें, इसको लेकर प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details