पटना:जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधी पुलिस और प्रशासन के डर से बेखौफ हो गए हैं. ताजा मामला मसौढ़ी अनुमंडल के भगवानगंज थाना अंतर्गत करवा दौलतपुर गांव का है. जहां बेलगाम अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी. मृतक व्यक्ति की पहचान दयानन्द लाल के रूप में हुई है.
पटना: दो बच्चों के बीच झगड़े के बाद जमकर गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत - दयानन्द लाल
मृतक के परिजनों की मानें तो मामला दो परिवार के बच्चों के बीच मारपीट का था. जहां परिवार के बड़े सुलझाने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि शनिवार की सुबह गांव के ही बच्चों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें दयानन्द का बेटा जख्मी हो गया.
इलाज के दौरान हुई मौत
बता दें कि दो परिवारों के बीच आपसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें अपराधियों ने दयानन्द को दो गोली मारी है. एक गोली पेट में लगी और दूसरी गोली घुटने में लगी है. जिसके बाद वो घर के दरवाजे पर ही गिर पड़ा. आनन-फानन में दयानन्द के परिजन इलाज के लिए मृतक को मसौढ़ी के निजी अस्पताल में ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों की मानें तो मामला दो परिवार के बच्चों के बीच मारपीट का था. जहां परिवार के बड़े सुलझाने की कोशिश कर रहे थे. बता दें कि शनिवार की सुबह गांव के ही बच्चों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें दयानन्द का बेटा जख्मी हो गया. जिसके बाद ये सारी घटना घटी है. वहीं, इस झगड़े में दयानन्द की जान चली गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.