पटना:बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना मरीजों की संख्या घट रही है. अस्पताल के 106 बेड के कोरोना वार्ड में अब इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 45 पर पहुंच गई है. 10 दिनों पहले हालात यह था कि अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं था, लेकिन अभी के समय में अस्पताल के 61 बेड खाली हैं. हालांकि अस्पताल के आईसीयू के सभी 25 बेड भरे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर का दावा- उनके गांव में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक हैं बीमार
पीएमसीएच में शुक्रवार के दिन कोरोना से सिर्फ एक मरीजकी मौत हुई. इसी के साथ पीएमसीएच में जनवरी से अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 299 हो गई. मृतक महिला नालंदा की रहने वाली 42 वर्षीय महिला नीलम देवी थी. पीएमसीएच कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ. अजय अरुण ने बताया कि इस महिला को गुरुवार की शाम गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर एडमिट किया गया था. डॉक्टर की ओर से इलाज की हरसंभव कोशिश की गई. लेकिन महिला की जान नहीं बचाई जा सकी.
डॉ. अजय अरुण, प्रभारी, पीएमसीएच कोरोना वार्ड पीएमसीएच में 8 मरीज हुए स्वस्थ
बता दें कि पीएमसीएच में शुक्रवार के दिन 8 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए. इन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, 7 नए मरीज एडमिट हुए हैं. अभी पीएमसीएच में इलाजरत 45 मरीजों में 32 पटना जिले के रहने वाले हैं, जबकि 13 प्रदेश के दूसरे जिले के रहने वाले हैं.