बिहार

bihar

ETV Bharat / state

AIIMS में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत, 6 नए संक्रमितों की पुष्टि - पटना कोविड-19 अपडेट

पटना के एम्स में सोमवार को कोरोना वायरस से 1 मरीजों की मौत हो गयी. पढ़िए पूरी खबर.....

AIIMS patna
AIIMS patna

By

Published : Jan 12, 2021, 10:25 PM IST

पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में मंगलवार को कोरोना वायरस से 1 मरीज की मौत हो गयी. वहीं, 6 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की.

डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में मंगलवार को दरभंगा के 65 वर्षीय तारा कुमारी की मौत हो गयी. वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 6 नए मरीजों को शिफ्ट किया गया है जिनकी जांच रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव पाई गई है.

ये भी पढ़ें:-बड़ी खबर : पटना एयरपोर्ट के पायलट की हत्या, अपाधियों ने मारी 6 गोलियां

129 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत
कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में पटना दानापुर, भोजपुर, बक्सर, बेगूसराय, सीतामढ़ी, गया, झारखण्ड, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, सिवान, सारण के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में मंगलवार को 9 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि एम्स में फिलहाल 129 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाजरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details