पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में मंगलवार को कोरोना वायरस से 1 मरीज की मौत हो गयी. वहीं, 6 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की.
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में मंगलवार को दरभंगा के 65 वर्षीय तारा कुमारी की मौत हो गयी. वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 6 नए मरीजों को शिफ्ट किया गया है जिनकी जांच रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव पाई गई है.