पटना:जिले के फतुहा के दनियावां NH-30 स्थित गुलाबी ढाबा के पास एक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पटना: सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी, पिता की मौत - सड़क हादसे की ताजा खबर
जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार पिता और पुत्र को अनियंत्रित टैंकलॉरी ने टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया है.
बाइक सवार व्यक्ति की मौत
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुलाबी ढाबा के पास बाइक पर सवार पिता और पुत्र को अनियंत्रित टैंकलॉरी ने जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में मृतक की पहचान शाहजहांपुर निवासी रंगीला प्रसाद के रूप में हुई है. इस घटना में घायल पुत्र को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद चालक टैंक-लॉरी छोड़ फरार हो गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.