बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में वज्रपात गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 5 बकरियां भी मारी गयी - ईटीवी भारत न्यूज

पटना के मसौढ़ी में एक शख्स की ठनका की चपेट में आने (Lightning In Masaurhi) से मौत हो गयी. इस हादसे में पांच बकरी भी मारी गयी. मृतक बारिश से बचने के लिए एक घर के नीचे छुपा हुआ था. तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

मसौढ़ी में व्रजपात से एक की मौत
मसौढ़ी में व्रजपात से एक की मौत

By

Published : Oct 11, 2022, 8:36 PM IST

मसौढ़ी:पटना से सटे मसौढ़ी में मंगलवार को तेज बारिश (Heavy Rain In Masaurhi) हुई. इसी दौरान ठनका की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत ( Man Died Due To Lightning In Masaurhi) हो गयी. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पकरी गांव की है. मृतक अपने घर लौट रहा था. तभी तेज बारिश होने लगी. ऐसे में वह बारिश से बचने के लिए मकान के नीचे छुप गया. इसी बीच आसमान से ठनका उसके ऊपर गिर और उसकी मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें: बिहार में कहर बनकर टूट रही आसमानी आफत, 7 साल में 1625 लोगों की मौत

अपने घर लौट रहा था मृतक: ठनका में मारे गए व्यक्ति की पहचान मसौढ़ी थाना के पकरी गांव निवासी अरविंद बिंद के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ठनका की चपेट में पांच बकरियां भी (Five Goats Died Due To Lightning In Masaurhi) आ गयी. जिससे उन बकरियों की भी मौके पर मौत हो गयी.

यह भी पढ़ें: बिहार: कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, अलर्ट जारी

राज्य में हो रही तेज बारिश: राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही लोगों को बारिश में घर से बाहर नहीं निकलने का अलर्ट जारी कर दिया है. बावजूद इसके प्रदेश भर से लोगों के ठनका के चपेट में आने से मौत हो रही है. इस साल आकशीय बिजली की चपेट में आने से सैकड़ों की संख्या में लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details