पटना: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री नए साल में बड़े पैमाने पर युवकों को रोजगार देने की बात कर रहे हैं. बिहार में शिक्षकों की अभी भी काफी कमी है. लेकिन शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के अनुसार नए साल में डेढ़ लाख शिक्षकों की बहाली होगी. वहीं, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल का भी कहना है कि मार्च तक उनके विभाग में बड़ी संख्या में बहाली की जाएगी.
'डेढ़ लाख शिक्षकों की बहाली'
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि सबसे अधिक नियुक्तियां शिक्षा विभाग में होने वाली है. इसमें डेढ़ लाख शिक्षकों तक की बहाली होगी. यही नहीं एक अप्रैल से उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी. शिक्षकों को नए साल में सरकार तोहफा दे सकती है. वहीं, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि 2019 में 70 सालों में जितना काम नहीं हुआ, उतना काम किया गया है. मार्च तक उनके विभाग में काफी लोगों को रोजगार दिया जाएगा, इसकी तैयारी चल रही है.