पटना: दानापुर रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूकनपुरा मुसहरी के निकट अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची यातायात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी के साथ भाग निकला.
जानकारी के अनुसार अरवल के कलेर थाना क्षेत्र के सनहरिया निवासी गोपाल राय का 38 वर्षीय पुत्र अरविंद राय जगदेवपथ के लोहियापथ में परिवार के साथ रहता था. वो जगदेवपथ में ही किसी बिल्डर के यहां गाड़ी चलाता था. देर रात वहां से लौटने के क्रम में सड़क पार करने के दौरान दानापुर की ओर से आ रही अज्ञात वाहने धक्का मार दिया. भागने के क्रम में उसे कुचल डाला. जिससे मौके पर ही अरविंद की मौत हो गयी.
परिजनों को पुलिस ने दी सूचना
मृतक के भाई सुबोध कांत ने बताया कि शुक्रवार को करीब पौने चार बजे भैया खाना खाकर निकले थे. रात में जब नहीं आए तो फोन से सम्पर्क करने की कोशिश किया. लेकिन बात नहीं हो सका सुबह में फोन किया तो पुलिस ने घटना की जानकारी दी.
जांच में जुटी पुलिस
यातायात थानाध्यक्ष के ए. चौहान ने बताया कि अज्ञात वाहन के धक्का लगने से अरविंद की मौत हो गयी. घटना देर रात रूपसपुर के रूकनपुरा मुसहरी के निकट हुई. शव का पोस्टमार्टम के बाद स्वजनो को सौंप दिया गया. इस बाबत मृतक के भाई के ब्यान पर मामला दर्ज किया गया है. ट्राफिक पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट कराकर शव मृतक के परिजनों को सौप दिया है. और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.