पटना: जिले के मसौढ़ी के देवरिया पंचायत के हसनपुर गांव में गुरुवार सुबह एक किशोरी की मौत चेचक के चलते हो गई. उसके परिवार के छह लोग भी चेचक से संक्रमित हो गए. इससे गांव के लोग डरे हुए हैं. सूचना मिलने पर मेडिकल टीम गांव आई और ग्रामीणों की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें-पटनाः दानापुर बस स्टैंड में होटल मालिक को शराबियों ने चाकू गोदकर किया घायल
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के 13 लोगों की जांच की है. 5 लोग गंभीर रूप में प्रभावित पाए गए हैं, जबकि 4 बच्चे आंशिक रूप से प्रभावित मिले हैं. जांच करने गई मेडिकल टीम के डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि 5 लोग ( निक्की कुमारी, बबीता देवी, अंशु कुमारी, स्नेहा कुमारी और सुमित कुमार) चेचक से गंभीर रूप से संक्रमित हैं. मुन्ना कुमार, समीर कुमार, सुमित कुमार और नेहा कुमारी कम प्रभावित हैं.
इलाज के बदले कराया था झाड़-फूंक
"रामचंद्र सिंह के परिवार के सभी 6 सदस्यों को चेचक का संक्रमण हुआ था. सभी लोग झाड़-फूंक कराने में जुट गए थे. इलाज के अभाव में बीमारों की स्थिति और गंभीर हो गई. गुरुवार सुबह 19 साल की ट्विंकल कुमारी की मौत हो गई."- रामजनम शर्मा, ग्रामीण
"झाड़-फूंक के चक्कर में गांव वाले बीमारी को और भी गंभीर बना दे रहे हैं. हर छोटी-बड़ी बीमारी में तुरंत अस्पताल में आकर डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए. चेचक जैसे बीमारी को गंभीरता से लेनी चाहिए."- डॉ रामानुज, चिकित्सा पदाधिकारी, मसौढ़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र