बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में दो गुटों में मारपीट, एक व्यक्ति की मौत - मनेर

पटना के मनेर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में चली लाठी-डंडे एवं रोड़ेबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं, मौत के बाद परिजनों ने घंटों सड़क जाम कर रखा.

मनेर
जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट

By

Published : Nov 6, 2020, 4:07 PM IST

मनेर:पटना के मनेर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस घटना में कई लोग घायल हो गए हैं. मौत के बाद परिजनों ने शव को रोड पर रख घंटों जाम किया.

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की मौत

राजधानी पटना से सटे मनेर थानाक्षेत्र के शेरपुर ब्रहमचारी गांव के पोखर के पास जमीन के टुकड़े के लिए दो गुटों में जमकर रोड़ेबाजी एवं मारपीट हुई. एक घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी हो गए.

गिरफ्तारी को लेकर आगजनी कर रोड जाम

युवक के मौत के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर मनेर-दानापुर NH 30 पर शव रखकर आगजनी कर रोड जाम कर दिया. वहीं मृतक युवक की पहचान ब्रह्मचारी निवासी प्रेमधर का 35 वर्षीय पुत्र नंद कुमार राय के रूप में हुई है.

तीन दिनों से चल रहा था विवाद
घटना के सम्बंध में मृतक का छोटा भाई पवन कुमार राय ने बताया कि शेरपुर पश्चिमी पंचायत के ब्रह्मचारी पोखरापर निवासी व पड़ोसी भोला राय और प्रेमधर राय के परिवार के बीच तीन दिन पहले जमीनी विवाद एवं बिछावन धोने के बाद दीवार पर सुखाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था. जिसके बाद लगातार दोनों परिवारों के बीच तीन दिनों से विवाद चल रहा था.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. मनेर एवं बिहटा पुलिस के काफी समझाने के बाद करीब 3 घंटे के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भिजवाया.

पुलिस छापेमारी कर जांच में जुटी

मनेर थाना प्रभारी मधुसूदन कुमार ने बताया कि मनेर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के पोखर के पास जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट एवं रोड़ेबाजी हुई थी. जिसमें एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए.

वहीं मृतक के परिजनों ने गिरफ्तारी के लिए शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. हालांकि गिरफ्तारी एवं कार्रवाई का आश्वासन के बाद जाम खत्म की गई और पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल भेजा. साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में पुलिस छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details