बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शुक्रवार को PMCH में कोरोना से एक और मरीज की हुई मौत - कोरोना से एक मरीज की मौत

शुक्रवार के दिन पटना में कोरोना के 180 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 5 मरीजों की जान गई है और मौतों का आंकड़ा 1248 हो गया है.

PMCH
PMCH

By

Published : Nov 28, 2020, 3:52 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 7:09 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार के दिन प्रदेश में कोरोना के 698 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और शुक्रवार के दिन पटना में कोरोना के 180 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 5 मरीजों की जान गई है और मौतों का आंकड़ा 1248 हो गया है.

बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.10% है. राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पीएमसीएच हॉस्पिटल की बात करें तो वर्तमान समय में कोरोना के 22 एक्टिव पेशेंट अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में एडमिट है. जिसमें शुक्रवार के दिन 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 3 नए मरीज एडमिट भी हुए हैं. पीएमसीएच में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 43 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई है.

कोरोना से एक मरीज की हुई मौत
पीएमसीएच में कोरोना से जिस मरीज की मौत हुई है वह एक्सीडेंटल केस था और वेंटिलेटर पर निजी नर्सिंग होम से रेफर हो कर गुरुवार को पीएमसीएच पहुंचा था और इलाज के क्रम में शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Nov 28, 2020, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details