पटना(मनेर): मंगलवार को थानाक्षेत्र के रामनगर गांव के गंगा घाट के पास से पुलिस ने एक शव को बरामद किया गया. शव की पहचान बेगूसराय जिले के बछवारा थाना अंतर्गत बालुपर निवासी शिवजी साह के पुत्र बैजनाथ साह के रूप में किया गया.
मृतक नाव पर मजदूर का काम करता था. मिल रही जानकारी के अनुसार वह सोमवार को गंगा नदी में डूब गया था. जिसका शव मंगलवार को नदी किनारे से बरामद किया गया.
'शौच करने के दौरान हुआ था हादसा'
मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को बैजनाथ साह हल्दी छपड़ा संगम घाट पर बीच नदी में ही नाव पर से शौच कर रहा था. इसी दौरान उसका पांव नदीं में फिसल गया था. जिसके बाद वह डूब गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव सोमवार को बरामद नहीं किया गया था.
मौके पर पहुंची पुलिस
शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने हल्दी छपड़ा गंगा घाट पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को गंगा किनारे कटाव निरोधी कार्य करने वाले मजदूर ने शव को देखा था. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने बताया कि मृतक बेगूसराय जिले का रहने वाला है. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.