बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रक से टकराया टेंपो, एक की मौत, दो घायल - road accident in patna

पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार टेंपो ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

टेंपो
टेंपो

By

Published : Sep 15, 2021, 11:51 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बिशनपुरा बगीचा के पास खड़े ट्रक से टेंपो पीछे से टकरा गया. जिससे टेंपो सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत (Death on the Spot) हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी (Seriously Injured) हो गए.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में कार और बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक का हालत गंभीर

मृतक युवक की पहचान बिहटा के आर्य समाज रोड निवासी बसंत कुमार गुप्ता और घायलों की पहचान पंकज कुमार एवं अक्कू कुमार के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पहचान करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बसंत कुमार गुप्ता अपने दो साथियों के साथ निजी कार्य से पटना गए हुए थे. देर रात पटना से लौटते समय बिहटा के बिशनपुरा बगीचा के पास खड़े ट्रक से तेज रफ्तार टेंपो की टक्कर हो गयी. इससे बसंत कुमार गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, उनके दोनों साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर और मालिक से पूछताछ कर रही है.

मृतक का पुत्र विक्की कुमार ने बताया कि पिताजी मंगलवार की शाम घर से बोल कर गए थे कि अपने साथियों के साथ पटना दुकान के काम से जा रहे हैं. देर रात तक वह घर नहीं लौटे तब अगले दिन सुबह गांव के लोगों से सूचना मिली की थाना में एक शव रखा हुआ है. वहां जाकर हमने शव की पहचान की. हमें बताया गया कि सड़क हादसे में उनकी मौत हुई है. मेरे पिता दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे.

ये भी पढ़ें- नदी में डूबता रिंकू चिल्ला रहा था- बचाओ..बचाओ, छोड़कर फरार हुए दोनों दोस्त, मौत

हालांकि इस संबंध में थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि मंगलवार की देर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी है. घायलों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details