पटना:एम्स में गुरुवार को 1 व्यक्ति की मौत कोरोना (Death from Corona) से हो गयी. जबकि 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमे सबसे ज्यादा पटना के मरीज हैं. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक भोजपुर की 45 वर्षीय सीमा देवी की मौत कोरोना से हो गयी है.
ये भी पढ़ें:बोले मांझी- दलित आगे बढ़े तो नक्सली... मुसलमान मदरसे में पढ़े तो आतंकी, ऐसी मानसिकता ठीक नहीं
10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज
एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के 5 व्यक्ति समेत मुंगेर, शेखपुरा, बेगुसराय, जमुई, समस्तीपुर, समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.
मरीजों की संख्या में कमी
इसके अलावा एम्स में 11 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. गुरुवार को शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 89 मरीजों का इलाज चल रहा था. बता दें बिहार में कोरोना की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है.
ये भी पढ़ें:Lockdown खत्म होते ही मजदूरों का पलायन शुरू, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार
कोरोना संक्रमण के 589 नए मामले
बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 589 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1,114 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 20 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 5,478 तक पहुंच गई है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 97.65 प्रतिशत है.