पटनाः बिहार के पटना में इन दिनों तीन राज्यों की पुलिस (Police of three states raid in Patna) लगातार छापेमारी कर रही है. मामला मध्य प्रदेश सोना लूटकांड (Madhya Pradesh gold robbery) है, जिसका तार बिहार से भी जुड़ा होने का मामला सामने आया है. शुक्रवार की रात मध्य प्रदेश पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि पूरे मामले में पटना पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
मध्य प्रदेश सोना लूटकांड में पटना एसएसपी का बयान यह भी पढ़ेंःबिहार: सोना लूटकांड को अंजाम देने वाले 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
लूटकांड मामले में बिहार का कनेक्शनःदरअसल, मध्य प्रदेश के कटनी में सोना लूटकांड मामले में बिहार का कनेक्शन भी सामने आया है. पटना बेउर जेल (Beur Jail In patna) में बंद सोना लुटेरा सुबोध सिंह की संलिप्ता पाई गई है. राजधानी पटना में छापेमारी के दौरान पटना पुलिस की विशेष टीम व MP की कटनी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दरियापुर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. जिसकी पहचान विनय कुमार के रूप में हुई है. उससे पूछताछ की जा रही है.
क्या है मामलाःबता दें कि 26 नवंबर को मध्य प्रदेश के कटनी में 15 किलो सोने की डकैती हुई थी. मणप्पुरम गोल्ड के दफ्तर में इस घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें बिहार के गिरोह के कई लोगों ने 15 किलो सोना और 3.50 लाख कैश की लूटपाट की थी. जिसके बाद पुलिस के द्वारा दो आरोपी अंकुश और शुभम को गिरफ्तार किया था. जिसके निशानदेही पर बक्सर से छापेमारी कर 29 नवम्बर को शहबाज की गिरफ्तारी की गई थी. उससे पूछताछ में बिहार के गिरोह का नाम आया सामने आया था, जिसका सरगना सुबोध सिंह है.
बेउर जेल में बंद है गैंग का सरगनाःपूछताछ के दौरान गिरफ्तार एक अपराधी ने इस बात को स्वीकार किया है कि जेल में बंद सुबोध सिंह अपने गुर्गों के माध्यम से जेल में बैठे ही कई राज्यों में सोना लूटपाट की घटना को अंजाम दिलाता है. इसके गैंग में 200 से अधिक अपराधी सम्मिलित हैं. इधर जेल प्रशासन को भी सुबोध पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. बेउर जेल में रहते हुए सुबोध सिंह का विभिन्न राज्यों में सोना लूट कांड के 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. सुबोध सिंह पर बंगाल में 3, झारखंड में 3 व राजस्थान में 2 मामले दर्ज है.
पटना एसएसपी भी छानबीन में जुटेःसोना लूटकांड मामले में मध्य प्रदेश पुलिस के साथ-साथ राजस्थान पुलिस व बिहार पुलिस पटना और उसके आसपास के जिलों में छापेमारी कर रही है. मध्यप्रदेश में सोना लूटकांड के बाद जिस कार से सोना लाया गया था, उसका चालक भी पटना का बताया जा रहा है. उसी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) की माने तो मध्य प्रदेश के कटनी में हुए सोना लूटपाट मामले में बिहार के अपराधियों की संलिप्तता पाई गई है. मामले की जांच की जा रही है.
" सोना लूट कांड मामले में राजस्थान और मध्य प्रदेश की पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. सुबोध सिंह के सहयोगी कार को पटना लेकर पहुंचे थे, कटनी से लूटे गए सोना को सुबोध सिंह के सहयोगीयों ने इसी गाड़ी से अनलोड किया है. पुलिस को उन लोगों के नामों की जानकारी मिल गई है. पूरे मामले में अभी तक 4 लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."-मानवजित सिंह ढिल्लों, एसएसपी, पटना
घटना को नकार नहीं सकते:बेउर जेल में बंद सुबोध सिंह की संलिप्ता सामने आने के बाद जेल प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. बेउर जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि कुख्यात सुबोध सिंह जेल से बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की पुष्टि नहीं करते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि सुबोध सिंह केस से जुड़े मामले में पटना सिविल कोर्ट, दानापुर कोर्ट और हाईकोर्ट जाता है. यह बताना मुश्किल है कि पेशी के दौरान वह किससे मिलकर घटना को अंजाम दिलवा रहा है. इसलिए इस तरह की घटनाओं में नाम आने की बात को नकारा नहीं जा सकता है.
"कुख्यात सुबोध सिंह जेल से बैठकर किसी घटना को अंजाम देने की पुष्टि नहीं करते हैं. हालांकि सुबोध सिंह केस से जुड़े मामले में पटना सिविल कोर्ट, दानापुर कोर्ट और हाईकोर्ट जाता है. यह बताना मुश्किल है कि पेशी के दौरान वह किससे मिलकर किस घटना को अंजाम दिलवा रहा है"-. जितेंद्र कुमार, अधीक्षक बेउर जेल