बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चौथी लहर का अलर्ट, पटना में कोरोना से पहली मौत - पटना में कोरोना से पहली मौत

कोरोना संक्रमण (Corona Virus In Patna) के चौथी लहर की आहट के बीच पटना में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. बिहार सरकार ने अधिक से अधिक जांच के निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर

कोरोना मरीज की मौत
कोरोना मरीज की मौत

By

Published : Apr 30, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Apr 30, 2022, 12:34 PM IST

पटनाःदेशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरसके चौथी लहर (Fourth wave Corona alert in Bihar) की आहट शुरू हो गई है. इसी बीच शुक्रवार को पटना के एक निजी अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित की मौत (First death from corona in patna) हो गई. कोरोना मरीज अर्जुन प्रसाद पटना के एक निजी अस्पताल में बीते 5 दिनों से भर्ती थे और उन्हें चेस्ट इनफेक्शन था.

ये भी पढ़ेंःकोरोना जांच में आई कमी, पटना सिविल सर्जन बोलीं- बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच अनिवार्य नहीं

पटना में कोरोना से पहली मौत :बताया जाता है कि अर्जुन प्रसाद की तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजन उन्हें पटना से दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चौथी लहर की आहट के बीच इस मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में है, बिहार सरकार ने अधिक से अधिक जांच का निर्देश दिया हैं.

ये भी पढ़ें:Corona Vaccination: 24x7 वैक्सीनेशन का कांसेप्ट दिख रहा सफल,

राजभवन के अफसर पॉजिटिव!: बता दें कि इससे पहले राजभवन के एक अधिकारी की भी शुक्रवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दो बार इनकी जांच कराई गई. पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोबारा जांच कराया गया, जिसमें रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई. इसके बाद से अधिकारी के संपर्क में आए लोगों कि स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है. उनके संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

बिहार में 31 एक्टिव केस : पिछले 24 घंटे में बिहार में 109078 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या अभी के समय 31 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वालों की जांच पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जांच के साथ-साथ वैक्सीनेशन पर भी बल दिया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर ऐसे लोग जिनका सेकंड डोज या प्रिकॉशनरी डोज ड्यू है, उन्हें ऑन स्पॉट टीका लगाया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 30, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details