बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Shiv Sena rift : शिंदे गुट को शिवसेना का सिंबल दिये जाने पर तेजस्वी बोले- 'सही नहीं हुआ उद्धव के साथ' - शिवसेना पार्टी किसकी

शिवसेना पार्टी किसकी है, इस पर चुनाव आयोग का फैसला आ गया है. आयोग ने शिंदे गुट को शिवसेना का असली दावेदार माना. नाम और तीर-कमान का निशान इस्तेमाल करने की इजाजत शिंदे गुट को दी. चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. शनिवार को एसके मेमोरियल हॉल में भाकपा माले के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पढ़िये विस्तार से.

तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव.

By

Published : Feb 18, 2023, 3:41 PM IST

तेजस्वी यादव.

पटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना पार्टी(Shiv Sena rift) और सिंबल दिए जाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. तेजस्वी ने कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ सही नहीं हुआ है. शनिवार को राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में भाकपा माले के राष्ट्रीय अधिवेशन में शिरकत करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनाव आयोग का फैसला है. 'मुझे लगता है कि उद्धव जी के साथ ठीक नहीं हुआ है'.

इसे भी पढ़ेंः Eknath Shinde Twitter: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बदली सोशल मीडिया की डीपी

क्या है आयोग के निर्देशः बता दें कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को शुक्रवार को तब बड़ा झटका लगा था, जब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थन में अपना फैसला सुनाया था. चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि एकनाथ शिंदे गुट द्वारा पार्टी का नाम शिवसेना और पार्टी का प्रतीक धनुष और तीर रखा जाएगा. उद्धव गुट ने बिना चुनाव कराए अपनी मंडली के लोगों को अलोकतांत्रिक रूप से पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए इसे बिगाड़ा. बहरहाल, चुनाव आयोग की इस फैसले के बाद राजनीति बयानबाजी तेज हो गयी है.

शिंदे ने लोकतंत्र की जीत बतायाः चुनाव आयोग के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि यह हमारे कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लाखों शिवसैनिकों की जीत है. उन्होंने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया. शिंदे ने कहा था कि यह देश बाबासाहेब अंबेडकर की ओर से तैयार किए गए संविधान पर चलता है.

'यह चुनाव आयोग का फैसला है. मुझे लगता है कि उद्धव जी के साथ ठीक नहीं हुआ है'. तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details