बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शीतला अष्टमी माता के भव्य रूप के दर्शन के बाद जमकर झूमे भक्त - patna

शीतलाष्टमी के मौके पर पटना के अगमकुंआ स्थित माता शितला का दरबार दूधिया लाइट्स की रोशनी में सराबोर दिखा. इस दिन मंदिर में जागरण का भी आयोजन ​किया गया था.

patna
शीतला अष्ठमी माता का भव्य रुप

By

Published : Apr 5, 2021, 11:29 AM IST

पटनासिटी: शीतला अष्ठमी के मौके पर पटना के अगमकुआं स्थित माता शीतला मंदिर का नजारा देखने लायक रहा. इस रात मंदिर दूधिया लाइट्स की रोशनी में नहाई हुई दिखाई दी. इस मौके पर मंदिर प्रशासक के द्वारा भव्य आयोजन किया गया था. वहीं इस मौके पर माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे थे.

शीतला अष्ठमी माता का भव्य रुप

इसे भी पढ़ें:शीतला मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए प्रार्थना

शीतला अष्ठमी पर रात भर हुआ माता का जागरण
जानकारी के अनुसार, माता शीतला अष्ठमी के मौके पर मंदिर प्रांगण में जुटे भक्तों ने भव्य तरीके से माता शीतला की पूजा अर्चना की. इसके बाद वार्षिकोत्सव भी मनाया. इस मौके पर मंदिर समिति की ओर से मन्दिर को दूधिया लाइट्स में सराबोर कर दिया गया था. वहीं, इस दौरान जागरण का भी आयोजन किया गया था. जिसमें कलाकारों ने माता के मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी. इस दौरान माता के जागरण में पहुंचे भक्त भी अपने आप को रोक नहीं सके और माता के गानों पर जमकर झूमे.

शीतला अष्ठमी माता के भव्य रुप के दर्शन

कोरोना गाइडलाइन्स का रखा गया ख्याल
इस आयोजन की विशेष बात ये रही कि इस जागरण में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मन्दिर प्रशासन की ओर से मास्क और सेनेटाइजरकी व्यवस्था दुरुस्त रखी गई थी. मास्क पहन कर ही श्रद्धालुओं को मन्दिर में जाने दिया जा रहा था. इस दौरान आए श्रद्धालुओं ने कहा कि माता की कृपा से जल्द ही कोरोना बीमारी का नाश होगा और हम सब पर आयी ये विपदा टल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details