पटना: लॉकडाउन के दौरान चल रहे हैं सामुदायिक किचन में आने वाले बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने का आदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जारी किया गया था. इसी कड़ी में पटना जिलाधिकारी डॉ. चद्रशेखर द्वारा सभी प्रखंडों में एक-एक सामुदायिक रसोई केंद्र संचालित करने के आदेश के आलोक में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गयी है. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र में कम्युनिटी किचन का प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-कटिहार: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद ने कम्युनिटी किचन का लिया जायजा, खुद चखा भोजन
बच्चों के लिए दूध उपलब्ध
इसके संचालन की जवाबदेही सभी अंचलाधिकारी को दी गयी है. इसके साथ ही सभी प्रखंडों में 19 मई से कम्युनिटी किचन शुरू हो चुके हैं. असहाय, निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्ति भोजन ग्रहण कर रहे हैं. साथ ही अब इन कम्युनिटी किचन में आने वाले बच्चों के लिए दूध भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-'अधिकारी बिहारवासियों की आंखों में झोंक रहे हैं धूल? वीडियो में देखिए और हां लानत नहीं भेजना'
कम्युनिटी किचन की सराहना
गौरतलब है कि इस कम्युनिटी किचन में आने वाले लोग मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना कर रहे हैं. खाना खाने के साथ ही उनके बच्चों को पर्याप्त मात्रा में दूध से लोग संतुष्ट हैं.