बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डेढ़ कट्ठा जमीन के लिए वृद्धा की गला घोंटकर हत्या

मसौढ़ी थाना के चपौर गांव में घर में सो रही एक वृद्ध महिला की गला घोटकर हत्या कर दी गई. मृतका के पति रामध्यान सिंह मूल रूप से धनरूआ के दुभारा गांव के रहने वाले हैं. वह 10 साल पहले मसौढ़ी के चपौर गांव में आकर बस गए थे. थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि छानबीन में डेढ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है.

By

Published : Apr 7, 2021, 10:35 PM IST

Killing old woman
वृद्ध महिला की हत्या

पटना: जिले के मसौढ़ी थाना के चपौर गांव में घर में सो रही एक वृद्ध महिला की गला घोटकर हत्याकर दी गई. मृतका की पहचान गुलाबमणि देवी के रूप में हुई है. उसके पति का नाम रामध्यान सिंह है. महिला घर में अकेली रहती थी. जमीन विवाद के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-पटना में दिन-दहाड़े व्यवसायी से 9 लाख 80 हजार रुपये की लूट

मृतका के पति रामध्यान सिंह मूल रूप से धनरूआ के दुभारा गांव के रहने वाले हैं. वह 10 साल पहले मसौढ़ी के चपौर गांव में आकर बस गए थे. रामध्यान सिंह अधिकांश समय दुभारा गांव में अपने भतीजे के साथ रहते हैं. मृतका की तीन विवाहित बेटियां हैं.

डेढ़ कट्ठा जमीन के लिए था विवाद
थानाध्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि छानबीन में डेढ कट्ठा जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. डेढ़ कट्ठा में से आधा कट्ठा जमीन रामध्यान सिंह ने भतीजे को लिखा है. वहीं, एक कट्ठा जमीन दूसरे व्यक्ति को रजिस्ट्री कराने के लिए मृतका ने एग्रीमेंट कर दिया था. इधर तीनों विवाहित बेटियों और दामाद को देने के लिए कुछ नहीं बचा था, जिसके कारण तनाव चल रहा था.

यह भी पढ़ें-मसौढ़ी में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव, अब तक 18 पॉजिटिव मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details