पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना (Crime In Patna ) से सटे मसौढ़ी में अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. बेखौफ बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक वृद्ध की हत्या (Old Man Shot Dead In Masaurhi) कर दी. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गांधी मैदान के पास की है. मृतक की पहचान नीमा गांव निवासी दिनेश शर्मा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में बीजेपी के पूर्व MLA के चाचा की हत्या तो मसौढ़ी में चचेरे भाई का दिनदहाड़े एक साथ मर्डर
पूर्व MLA के चचेरे भाई की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चचेरे भाई दिनेश शर्मा अपना दुकान खोलकर बैठे ही थे कि अचानक से अपराधियों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर निढाल कर दिया. वो काउंटर की कुर्सी पर बैठे बैठे ही मर गए. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.
जहानाबाद में पूर्व MLA के चाचा की हत्या:इधर मसौढ़ी से करीब तीस किलोमीटर दूर अपराधियों ने पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के चाचा और शहर के होटल कारोबारी अभिराम शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग NH-83 पर डीएम आवास के समीप स्थित कारोबारी को घर में घुसकर गोली मारी गयी. व्यवसाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम (Crime in Jehanabad) दिया है. इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है.
सीसीटीवी में कैद हमलावर : जहानाबाद की वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. तस्वीरों में दिख रहा एक हत्यारा गमछी और हेलमेट लगाए हुए होटल में घुसता है, फिर तेजी से बाहर निकलता है. इसके बाद वह अपने दूसरे साथी, जिसने खुद भी हेलमेट लगा रखा था, के साथ वापस लौट कर कमरे के अंदर जाता है. दोनों के हाथ में पिस्टल साफ दिख रही है. इसके बाद दोनों भागते हुए कमरे के अंदर प्रवेश करते हैं और गोली मारकर तेजी से फरार हो जाते हैं.
घर में घुसकर मारी गोली:बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार हत्यारे शादी का कार्ड देने के बहाने के व्यवसायी के घर में घुसे और गोली मारकर फरार हो गये. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक कुमार पाण्डेय एवं स्थानीए थाने के अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. प्राथमिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस ठोस रूप से कुछ बता पायेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP