बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम - People stop traffic

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. काफी मशक्कत के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया.

पटना
पटना

By

Published : Sep 10, 2020, 7:49 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 9:07 AM IST

पटना: बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग के कन्हौली गांव के पास बुधवार की देर शाम बाइक सवार ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव के साथ सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बिहटा पुलिस को आक्रोशित लोगों का कोप भाजन का शिकार होना पड़ा.

लोगों ने किया आवागमन ठप

मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान बिहटा के कन्हौली निवासी 65 वर्षीय दिनेश महतो के रूप में की गई है. आक्रोशित लोगों ने बाइक सवार को बाइक के साथ पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना ले गई.

घटना स्थल पर हुई वृद्ध की मौत
मिली जानकारी के अनुसार दिनेश महतो अपनी साइकिल से कन्हौली बाजार से खरीदारी कर घर जा रहे थे. वहीं बिहटा की ओर से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से गांव के लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजा को लेकर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

लोगों ने किया आवागमन ठप
वहीं गांव के लोगों ने बाइक सवार को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. काफी मशक्कत के बाद शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई और यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया. वहीं मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

लोगों ने की रोड ब्रेकर बनाने की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि कन्हौली बाजार के पास आये दिन सड़क हादसे में अब तक कई लोगों की मौत हो गई है. सड़क पर ब्रेकर ना होने के कारण आए दिन ऐसी घटना होती रहती हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई करते नहीं दिखता है. गांव के लोगों की मांग है कि बाजार में दोनों तरफ रोड ब्रेकर होना चाहिए ताकि सड़क हादसे ना हो और साथ ही परिजन को मुआवजे मिले.

लोगों ने किया मुआवजे की मांग

कार्रवाई में जुटी पुलिस
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि साइकिल सवार बुजुर्ग को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी. जिसमें बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मुआवजे को लेकर गांव के लोगों ने सड़क जाम किया था, लेकिन मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया और यातायात सुचारू रूप से चालू की गई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और बाइक के साथ बाइक सवार को भी पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details