बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जमीन विवाद को लेकर मारपीट में वृद्ध की मौत, 11 लोगों पर मामला दर्ज - पटना में वृद्ध की मौत

बिहटा थाना क्षेत्र के बभनलई गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई. इस मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Old man dies in a fight over land dispute
Old man dies in a fight over land dispute

By

Published : Jan 21, 2021, 7:21 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बभनलई गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई. वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. इस मामले में 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.

इलाज के दौरान वृद्ध की मौत
जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के बभनलई गांव में चार दिन पूर्व हुए जमीन विवाद में एक वृद्ध गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. चार दिन बाद मंगलवार को इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बभनलई निवासी 62 वर्षीय इंद्रदेव सिंह के रूप में की गई है. मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:- बोले डिप्टी CM तारकिशोर- जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, कहीं कोई पेंच नहीं

आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व चार कट्ठा जमीन को लेकर दो पक्षो में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए.वहीं दूसरे पक्ष के कई लोग भी चोटिल हो गए. जिसके बाद थाना में दोनों पक्षों द्वारा मारपीट को लेकर लिखित आवेदन दिया गया. वहीं गंभीर अवस्था में घायल पिता और पुत्र का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार को इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के पुत्र बबलू कुमार ने गांव के महेश सिंह सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें:-'बड़े भाई हैं नीतीश कुमार, तुलना करना ठीक नहीं, साथ मिलकर करेंगे काम'

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से जमीन विवाद को लेकर मारपीट का आवेदन दिया गया था. जिसमें दोनों तरफ से 11 लोगों को नामजद किया गया था. वहीं एक पक्ष के घायल वृद्ध की मौत हो गई. इसको लेकर मृतक के पुत्र ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि सभी नामजद आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details