बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुजुर्ग की करंट लगने से मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - patna

मामला संज्ञान में आने के बाद सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 4, 2020, 11:05 PM IST

पटना: जिले के पालीगंज प्रखंड के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के अररिपर गांव में एक व्यक्ति बिजली तार के संपर्क में आ गया. इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार अपने दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

मुआवजा राशि की मांग
मृतक की पहचान राजबल्लभ मांझी के रूप में हुई. घटना के बारे में बताया जाता है कि राजबल्लभ मांझी अपने फूस की छत की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान उसका पांव कटपीस तार पर चला गया. जिस वजह से राजबल्लभ मांझी की मौत मौके पर हो गई. पड़ोसी लूटन मांझी ने बताया कि राजबल्लभ मांझी मुडिका पंचायत के सरपंच का पंच पद पर कार्यरत थे. गांव में वाद-विवाद होने पर आपस में मिल बैठकर विवाद का निपटारा किया करते थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच कर रही पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं, पोस्टमॉर्टम कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग की करेंट चपेट में आने के कारण से ही मौत हुई है. पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा राशि की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details