पटना: राजधानी के गोलघर चौराहा स्थित बुद्धा घाट पर बीती रात एक वृद्ध ने मंदिर के छत से लटककर अपनी जान दे दी. स्थानीय लोगों की मानें तो बुजुर्ग बंगाल का रहने वाला था. जो पटना में भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता था. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले वह बंगाल से यहां आ गया था. मानसिक रुप से भी बीमार रहता था.
पटना: बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भीख मांगकर करता था गुजारा - बुद्धा घाट
गोलघर चौराहा स्थिति बुद्धा घाट के मंदिर से लटककर एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बंगाल का रहने वाला था. वह यहां भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता था.
वृद्ध ने की आत्महत्या
मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग लॉकडाउन के समय किसी तरह भटकता हुआ पटना के बुद्धा घाट पर आ गया था. जहां स्थानीय लोगों से भिक्षा मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा था. लेकिन अचानक सोमवार की रात उसने अपने ही गमछे से मंदिर के छत से लटककर आत्महत्या कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय अनिल कुमार ने बताया कि वृद्ध दो-तीन महीने से यहीं मंदिर परिसर में रहता था. लोग उसे खाना दे दिया करते थे. खाना खाकर यहीं गुजारा करता था. लेकिन अचानक जब सुबह हम मंदिर के तरफ आए तो देखे कि वह छत से गमछे के सहारे लटका हुआ है. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.