पटना: राजधानी के अस्पताल की हालत बिगड़ती जा रही है. अस्पताल में आए दिन कहीं न कही हंगामा होता रहता है. वहीं गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भी बुधवार को लिच्छवी नर्सिंग छात्रावास की छात्राओं ने खराब खाने को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें कीड़ायुक्त खाना दिया जाता है. वहीं शिकायत के बाबजूद भी मेस प्रबंधक पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.
पटना: खराब खाने को लेकर नर्सिंग छात्राओं का हंगामा, मजिस्ट्रेट ने सुधार का दिया भरोसा - खाजेकलां थाना क्षेत्र के बॉलिमोड
खाजेकलां थाना क्षेत्र के बॉलिमोड के पास गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के मुख्यद्वार पर लिच्छवी नर्सिंग छात्रावास के नर्सों ने धरना दिया. छात्राओं ने चार सूत्री मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने नर्सिंग छात्रावास ने चल रहे मेस के खाने का विरोध किया.
प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
बता दें कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के बॉलिमोड के पास गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के मुख्यद्वार पर बुधवार को लिच्छवी नर्सिंग छात्रावास के नर्सों ने धरना दिया. छात्राओं ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने नर्सिंग छात्रावास ने चल रहे मेस के खाने का विरोध किया. छात्राओं का कहना है कि जब हम लोग ही दूषित पानी और खाना खाकर बीमार रहेंगे, तो मरीजों का इलाज कैसे कर सकते हैं.
'मांग पूरा करने का दिया अश्वासन'
छात्राओं का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन भी इस मामले में चुप्पी साधे रहता है. वहीं जब हम लोग कोई मांग करते हैं तो हमें धमकी देकर डरा दिया जाता है. लेकिन इस बार अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि छात्राओं की मांग है कि उन्हें स्टाइपेंड मिले, अच्छा खाना, आरओ का पानी और हॉस्टल को साफ रखा जाए. वहीं धरने की सूचना मिलते ही अनुमंडलाधिकारी के आदेश पर दंडाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया. साथ ही छात्राओं की मांग को पूरा करने का अश्वासन दिया.