पटना:बिहार की राजधानी पटना में अगमकुआं स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के छात्र और छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन (Nursing college students protest in Patna) किया. छात्र और छात्राओं ने अवधि विस्तार और स्टाइपेंड की मांग (Term extension and stipend demand) को लेकर कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध जताया. छात्रों का कहना था कि पिछले 6 महीनों से अपनी मांगों को लेकर सचिवालय, BNRC और स्वास्थ्य मंत्री के पास दौरा कर रहे हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी के हांसाडीह में नहीं आ रहा नल से जल, लोगों ने किया प्रदर्शन
वहीं, कॉलेज प्रबंधन ने भी हाथ खड़े कर दिए और कहा कि हम लोगों से कुछ नहीं होगा. यही कारण है कि आज सभी छात्र परेशान होकर कॉलेज में तालाबंदी कर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. छात्रों का कहना था कि कोरोना काल में हम लोगों ने लगातार ड्यूटी की है. लेकिन, ना ही हम लोगों को स्टाइपेंड मिला है और ना ही अवधि विस्तार किया जा रहा है. इस पूरे मामले पर कॉलेज इंचार्ज कृष्ण नंदन का कहना था कि अवधि विस्तार अंडर प्रोसेस है और आश्वासन मिला है कि जल्द ही काम पूरा हो जाएगा पर छात्र सुनने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें-पटना में प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे अभ्यर्थी
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP