पटनाः2019 पूरे साल अपराध से पूरा बिहार कराहता रहा. पूरे साल अपराधी लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे और पुलिस कई हाई प्रोफाइल अपराधिक मामलों को सुलझाने में भी विफल साबित हुई. अगर हम बात करें हाजीपुर सोना लूट कांड और पटना के पंचवटी ज्वेलर्स सोना लूट कांड की तो, इन दोनों मामलों को भी पूरी तरह से सुलझाने में पुलिस नाकाम साबित हुई. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी और कई मामलों में पुलिस ने अपराधियों को रंगे हाथ भी धर दबोचा और कई बड़े मामले समझाने में साल के अंत तक पुलिस अपना दिमाग ही खापाते रही.
बिहार में बढ़े अपराध
इस पूरे साल राजधानी पटना की बात करें तो पटना जिले में अपराधी सुनियोजित ढंग से कई बार अपराध को अंजाम देते नजर आए और पुलिस उन्हें समझाने में उनके पीछे-पीछे भागते नजर आई. हालांकि कई मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी और कई बड़े मामलों में पुलिस के हाथ साल के अंत तक खाली रहे. अगर हम बात करें पटना सिविल कोर्ट की तो इसी साल दो बार इस कोर्ट में पेशी के लिए आए कैदी भागने में सफल हुए और पुलिस इस साल के अंत तक उन्हें नहीं ढूंढ पाई. बिहार के विभिन्न जिलों में कई दलों के छोटे कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या तक हो गई और पुलिस इन मामलों को सुलझाने में भी विफल साबित हुई.
गैंगरेप और दुष्कर्म के कई मामले
इस साल राजधानी पटना में गैंगरेप और दुष्कर्म के कई मामले देखने को मिले, तो इस तरह से पूरे समाज को शर्मसार करने वाली इस घटना की खबरें भी कई जिलों से सुनने को मिली, तो राजधानी पटना से ब्राउन शुगर का बड़ा रॉकेट चलाने वाली भाभी जी को भी पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खेप के साथ धर दबोचा.