बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब 22 जिलों में रोजाना 5 हजार कोरोना जांच तक की बढ़ाएंगे क्षमता- स्वास्थ्य मंत्री - जांच की क्षमता

मंगल पांडे ने कहा कि प्रवासी मजदूर जो लगातार बिहार के बाहर से लौट रहे हैं, वो हमारे घर के सदस्य हैं. मानवीय दृष्टि से उन्हें वापस घर लाना भी जरूरी है.

Patna
Patna

By

Published : May 27, 2020, 2:20 PM IST

पटनाः बिहार में प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. इसको लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि बाहर से आने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य को लेकर विभाग सजग है. बिहार में अब तक करीब 68 हजार से ज्यादा कोरोना की जांच हो चुकी है. अभी प्रतिदिन करीबन 3 हजार जांच हो रही है और आने वाले 7 से 10 दिनों में इसे बढ़ाकर 5 हजार कर दिया जाएगा.

कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि अब तक बिहार में कोरोना पॉजिटिव का जो आंकड़ा है, उसमें ज्यादातर बिहार के बाहर से आने वाले लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जितनी जांच होंगी, उतनी कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जांच की क्षमता के साथ-साथ जांच केंद्रों की क्षमता भी 14 जिलों से बढ़कर 22 जिलों में होगी.

देखें रिपोर्ट

सरकार बखूबी निभा रही जिम्मेदारी
मंगल पांडे ने कहा कि प्रवासी मजदूर जो लगातार बिहार के बाहर से लौट रहे हैं, वो हमारे घर के सदस्य हैं. मानवीय दृष्टि से उन्हें वापस घर लाना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रवासियों का स्वास्थ, सम्मान और उन्हें रोजगार मुहैया करवाना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे बिहार सरकार बखूबी निभा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details