बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU छात्र संघ चुनाव: NSUI और AISF के छात्र निर्दलीय प्रेसिडेंट के समर्थन में खुलकर कर रहे प्रचार - PU Students Union elections

PU छात्र संघ चुनाव (PU Students Union elections) में अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार मानसी झा के समर्थन में NSUI और AISF खुलकर प्रचार-प्रसार में जुटी है. इस बार छात्र संघ चुनाव में मगध महिला कॉलेज की छात्रा मानसी झा अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय मैदान में है. पढ़ें पूरी खबर.

PU छात्र संघ चुनाव
PU छात्र संघ चुनाव

By

Published : Nov 14, 2022, 8:04 PM IST

पटना:पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में इस बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र इकाई एआईएसएफ और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई का गठजोड़ हुआ है. इस गठजोड़ में एनएसयूआई से शाश्वत शेखर को अध्यक्ष पद का दावेदार बनाया गया है, लेकिन एनएसयूआई और एआईएसएफ कई छात्र-छात्राएं खुलकर प्रेसिडेंट पद की निर्दलीय प्रत्याशी मानसी झा (Independent President Candidate Mansi Jha) के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- PU student union election: जानिए किन मुद्दों को लेकर वोटरों काे रीझा रहे हैं छात्र संगठन

निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में उतरी NSUI और AISF

निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में NSUI और AISF: प्रेसिडेंट पद को छोड़कर सेंट्रल पैनल के शेष 4 पदों पर एनएसयूआई और एआईएसएफ की छात्र-छात्राएं अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आ रही हैं, लेकिन प्रेसिडेंट पद पर मानसी झा को खुलकर समर्थन करते नजर आ रहे हैं. पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में किसी कॉलेज में सबसे अधिक वोटर है, तो दूसरे नंबर पर मगध महिला कॉलेज ही आता है और मानसी झा इसी कॉलेज की छात्रा है. कॉलेज गेट पर प्रचार-प्रसार के दौरान सोमवार को काफी संख्या में इनके समर्थन में एनएसयूआई और एआईएसएफ के छात्र-छात्राएं वोट मांगते हुए दिखें.

कॉलेज में सभी का मिल रहा सपोर्ट: पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अंशुमान भी मानसी झा को अपना समर्थन देने के लिए मगध महिला कॉलेज पहुंचे और मानसी के समर्थन में उन्होंने डफली बजाई. इस मौके पर मानसी झा ने कहा कि मगध महिला कॉलेज की सभी छात्राओं का उन्हें सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा कई छात्र संगठनों के भी छात्र-छात्राओं का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि छात्रों के सपोर्ट की वजह है कि उन्होंने कॉलेज में जिस प्रकार छात्र-छात्राओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाए हैं और उनके हक की लड़ाई लड़ी है.

"मगध महिला कॉलेज की सभी छात्राओं का उन्हें सपोर्ट मिल रहा है. कई छात्र संगठनों का भी पूरा समर्थन मिल रहा है. हमारे लिए छात्राओं की सुरक्षा सबसे अहम है. इसके लिए विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज के हर जगह पर सीसीटीवी लगवाना प्रमुख मुद्दा है. ताकि लड़कियां सेफ महसूस कर सकें. कॉलेज में लाइब्रेरी, कैंटीन की व्यवस्था यह सब भी मुद्दा है."- मानसी झा, अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ

मानसी झा के समर्थन में उतरे पूर्व उपाध्यक्ष: इधर, पेशे से वकील और पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि जो भी उम्मीदवार उनके पास पहले आएगा और समर्थन की मांग करेगा, उसे वो अपना समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि मानसी उनके पास सबसे पहले पहुंची. उन्होंने कहा कि मानसी ने पूर्व में भी छात्र-छात्राओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और छात्र हित में लगातार काम करते रहती हैं. ऐसे में उन्होंने यह निर्णय लिया है कि मानसी झा को वह अपना पूरा समर्थन देंगे.

"पटना कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में छात्राओं की संख्या सबसे अधिक है. लेकिन आज तक कोई छात्रा छात्र संघ की अध्यक्ष नहीं बनी है. ऐसे में पहली बार इस बार ऐसा होगा कि कोई छात्रा छात्र संघ की अध्यक्ष बनेगी. मानसी झा को सभी कॉलेज में पूरा सपोर्ट मिल रहा है. छात्र संघ चुनाव में इस बार छात्राओं के मन में यह देखने को मिल रहा है कि प्रेसिडेंट पद पर किसी छात्रा को ही चुनना है और मानसी सबसे मजबूत कैंडिडेट हैं."- अंशुमान, पूर्व उपाध्यक्ष, पटना विश्विद्यालय छात्र संघ

ये भी पढ़ें- वोट के लिए छात्राओं के कदमों में लेट गए: 'बस एक बार वोट दे दीजिए', देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details