पटनाःबिहार में लंबे समय से अपनी नियुक्ति की बाट जोह रहे फिजिकल टीचर (physical teacher) कैंडीडेट्स के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग(Education Department) ने एक अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत राज्य के 8386 सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 1-1 शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक के पद का सृजन किया गया है. मंत्रिपरिषद से पहले ही इस पर मुहर लग चुकी है. अब सरकार ने इसकी विधिवत जानकारी सीएजी (CAG) को भी दे दी है.
ये भी पढ़ेंःशिक्षक नियोजन समेत कई चुनौतियों से अब तक पार नहीं पाया शिक्षा विभाग, बढ़ रही शिकायतें
बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम 2009 के प्रावधान के तहत जिन स्कूलों में 100 से ज्यादा विद्यार्थी नामांकित हैं. वैसे सभी प्रारंभिक स्कूलों में एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली जरूरी है. यही वजह है कि सरकार ने बिहार के ऐसे 8386 प्रारंभिक स्कूलों में 1-1 फिजिकल टीचर के पद का सृजन कर दिया है. इस पर आने वाले वार्षिक खर्च की जानकारी बिहार सीएजी को भी दे दी है.
सूचना में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी 8386 पंचायतों में एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले गए हैं. फिजिकल टीचर के पोस्ट की स्वीकृति मध्य विद्यालय के लिए है. इसलिए माध्यमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षक के पद सृजन का प्रस्ताव नहीं है.