पटनाःमोदी सर नेम मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताराहुल गांधी की ओर से सूरत कोर्ट में दायर याचिका खारिज हो गई है. इस पर पूछे गए सवाल पर जदयू ने कहा कि यह कोर्ट का फैसला है और इस पर क्या बोला जा सकता है. जदयू के परिवहन मंत्री शिला मंडल ने कहा कि राहुल गांधी की याचिका कोर्ट ने खारिज की है उस पर हम कुछ नहीं बोल सकते हैं न्यायालय से बड़ा कुछ नहीं होता है और न्यायालय का फैसला सबके लिए मान्य है.
ये भी पढ़ेंःमधुबनी: परिवहन मंत्री शीला मंडल के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन
"देखिये उसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं कि क्योंकि आप जानते हैं कि न्यायालय सर्वमान्य होता है और उससे उपर कुछ नहीं होता है. कोर्ट का फैसला सबके लिए मान्य है"- शीला मंडल,परिवहन मंत्री
राहुल गांधी को 2 साल की सजा: दरअसल मोदी सरनेम मामले को लेकर राहुल गांधी को 2 साल की सजा हुई है और उसके कारण राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता भी समाप्त हो गई है. राहुल गांधी की ओर से इसी के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसे खारिज कर दिया गया है और इसके कारण अब राहुल गांधी को किसी तरह की राहत फिलहाल नहीं मिलेगी. जदयू के नेता कह रहे हैं कि अब राहुल गांधी अब ऊपर की कोर्ट में है याचिका दायर कर सकते हैं.
पटना में भी दायर है याचिकाः आपको बता दें कि मोदी सर नेम मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ओर से भी पटना में भी याचिका दायर है. पहली और दूसरी सुनवाई में राहुल गांधी नहीं पहुंचे थे लेकिन कोर्ट की ओर से सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. हालांकि इसके खिलाफ भी ऊपर के कोर्ट में राहुल गांधी की ओर से अपील की गई है.